Posts

Showing posts from August, 2021

teacher student jokes short story

Image
  गणित के एक शिक्षक ने एक बच्चे से सवाल पूछा :- मान लो तुम्हारी भैंस ने दूध नही दिया और तुम्हे घर आए मेहमानों को चाय पिलानी है तो क्या करोगे ... ? बच्चा बोला ... जी...मैं बजार से दूध ख़रीद कर ले आंउगा ... टीचर ( मुस्कुराते हुए ) :- वैरी गुड...अच्छा मान लो घर की भैंस के दूध की कीमत है बियालिस रुपये किलो और बजार से मिलता है साड्डे बावन रुपये किलो ... तुमने दूध लिया डेढ़ पाव और दूध वाले नें उसमें पैंसठ ग्राम पानी मिला रखा था ... तो बताओ तुम्हे कुल कितना नुकसान हुआ ... ? जवाब ना देने पर मास्टर ने उस बच्चे को धूप में मुर्गा बना दिया ... अब फ़िर शिक्षक ने दूसरे छात्र से वही सवाल पूछा ... छात्र बोला....जी अपने चाची के घर से दूध मांग कर ले आऊँगा शिक्षक बोला :- मान लो उनके घर भी दूध नही है तो ... छात्र :- जी पड़ोस वाली मौसी से दूध मांग लूंगा ... शिक्षक गुस्से में :- अगर उनके घर भी ना मिला तो ... छात्र :- मास्टर जी मैं पूरे गाँव में बारी बारी सबके घर जाउंगा औऱ दूध मांगकर लाऊंगा औऱ यदि दूध कहीं न मिले तो मेहमानों को नींबू की चाय पिलाऊंगा लेकिन मैं दूध हरगिज़ खरीदने बाज़ार नहीं जाऊंगा..... !